छन्नूलाल मिश्र की तबीयत बिगड़ी, बीएचयू अस्पताल के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक में भर्ती

वाराणसी (रणभेरी):ख्यात शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई। शनिवार की रात स्वास्थ्य में गंभीर परेशानी आने पर उन्हें मीरजापुर से बीएचयू के लिए रेफर किया गया, जहां उन्हें सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक में भर्ती कराया गया है। फिलहाल चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया है, हालांकि अभी लगातार विशेषज्ञों की टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है।
पंडित मिश्र पिछले कई दिनों से मीरजापुर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वहीं रहते हुए कुछ समय से वह अस्वस्थ थे। शनिवार को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ने लगी, जिसके बाद स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया, लेकिन हालात गंभीर होते देख उन्हें तत्काल बीएचयू रेफर कर दिया गया। बीएचयू पहुंचने के बाद चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. एसएन संखवार के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। डॉक्टरों ने बताया कि पंडित मिश्र को चेस्ट इफेक्शन और शरीर में खून की कमी की समस्या है, जिसके चलते उनकी स्थिति जटिल हुई।
मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि छाती का इंफेक्शन बढ़ जाने की वजह से उन्हें तत्काल भर्ती करना पड़ा। प्रख्यात शास्त्रीय गायक पद्म विभूषण पं. छन्नू लाल मिश्र के स्वास्थ्य का हाल लेने के लिए उप्र के आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा दयाशंकर मिश्र दयालु रविवार को बीएचयू पहुंचे। पंडित मिश्र की सबसे छोटी पुत्री डॉ. नम्रता मिश्र और अन्य स्वजन उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं। परिवार ने बताया कि वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी समस्या ज्यादा बढ़ गई थी।