प्रेमिका की मांगों और दबाव के बीच युवक ने की आत्महत्या, पिता-बेटी गिरफ्तार

  प्रेमिका की मांगों और दबाव के बीच युवक ने की आत्महत्या, पिता-बेटी गिरफ्तार

(रणभेरी): प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र में एक युवक ने कथित प्रेम विवाद और दबाव के चलते अपने जीवन का अंत कर लिया। घटना के अनुसार, शेषमणि यादव (22), जो स्थानीय डेयरी चलाते थे, पिछले दो साल से पड़ोस की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध में थे। दोनों की जाति समान होने के कारण शादी की उम्मीद थी, लेकिन परिवार की अनिच्छा के कारण विवाह संभव नहीं हो सका।

कहा जाता है कि शेषमणि के परिवार के दबाव में उसने लड़की से रिश्ता तोड़ दिया। इसके बावजूद प्रेमिका घर पर लगातार दबाव डालती रही। 1 नवंबर को उसने बिना अनुमति शेषमणि के घर प्रवेश किया और कमरे में रहने लगी। परिवार की चेतावनियों और विरोध के बावजूद लड़की घर छोड़ने को तैयार नहीं हुई।

कुछ ही दिनों में झगड़े और तनाव चरम पर पहुँच गए। शेषमणि की बहन के अनुसार, लड़की और उसके परिवार ने पहले 5 लाख रुपए की मांग की, जिसे देने के बाद उन्होंने रकम बढ़ाकर 15 लाख रुपए कर दी। लगातार मानसिक दबाव और धमकियों से परेशान शेषमणि ने बुधवार सुबह टोंस नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मोहिनी यादव, उसके पिता राजकुमार यादव और एक नाबालिग रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। उन पर ब्लैकमेलिंग, वसूली, दबाव बनाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। थाना प्रभारी कुलदीश शर्मा ने बताया कि युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने की पूरी योजना बनाई गई थी और जांच जारी है।

परिवार ने कहा कि शेषमणि का प्रेमिका के साथ कोई गलत संबंध नहीं था और उसने केवल शादी के दबाव और धमकियों से परेशान होकर यह कदम उठाया।