बहराइच में दिनदहाड़े हत्या, जुमे की नमाज पढ़कर लौट रहे युवक पर एक हमलावर ने मारी कुल्हाड़ी तो दूसरे ने चाकू से किए वार

(रणभेरी): शुक्रवार को नानपारा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना रेलवे स्टेशन रोड स्थित कब्रिस्तान की मस्जिद के पास हुई, जहां से युवक नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
घटना हाईवे तिराहे पर लगभग 3 बजे हुई। ग्राम पंचायत मेहरबान नगर के मजरा फुलवरिया निवासी शाह मोहम्मद के पुत्र सहबूल अली (55) को दो नकाबपोश हमलावरों ने कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सहबूल की हत्या उसके घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हुई।
बताया जा रहा है कि वारदात पुरानी रंजिश में की गई। सहबूल अली दो वर्ष पहले एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास काटकर छूटा था। हाल ही में वह हाय पेपर पेट्रोल टंकी के पास मकान बनाकर रहता था और वहीं चिकन-बिरयानी की दुकान चलाता था।
अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच जारी है। इस दुखद घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।