डाफी प्राथमिक विद्यालय में जलभराव बना परेशानी का सबब

जिम्मेदारों ने नहीं सुनी तो क्षेत्रीय जनता ने खुद निकाला पानी
वाराणसी (रणभेरी): सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 स्थित डाफी प्राथमिक विद्यालय में पिछले लगभग 10 दिनों से पानी भरा हुआ है, जिसके कारण विद्यालय की कक्षाएं पूरी तरह बंद हैं। लगातार जलभराव के कारण न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि स्थानीय नागरिकों में भी नाराज़गी बढ़ती जा रही है।
इस गंभीर स्थिति की जानकारी बीएसए से लेकर नगर आयुक्त सहित विभाग के सभी उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी प्रकार का स्थायी समाधान नहीं निकला। प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी के कारण विद्यालय परिसर में पानी निकासी का कार्य नहीं हो सका। विद्यालय में पानी भर जाने से बच्चों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ शिक्षा का माहौल भी बाधित हो गया है। कई माता-पिता ने चिंता जताई कि बच्चों को ऐसे जलभराव वाले परिसर में आने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं।
स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय जनता ने स्वयं पहल करते हुए जलभराव को हटाने का निर्णय लिया। आज स्थानीय नागरिकों ने चंदा इकट्ठा कर अपने निजी पंप किराए पर लेकर विद्यालय से पानी निकालने का कार्य किया। इस मौके पर अमन यादव, चन्दन, शेरु, शिवचरण, नरेंद्र वर्मा, पंजाबी यादव सहित कई अन्य नागरिक उपस्थित रहे और बच्चों की पढ़ाई को बहाल करने के लिए सामूहिक प्रयास किया।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की सुस्ती और लापरवाही से बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल कार्यवाही की मांग की है और भविष्य में ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए नियमित जल निकासी की व्यवस्था करने की अपील की है। इस पहल से यह स्पष्ट हुआ कि यदि प्रशासन समय पर कार्रवाई न करे, तो नागरिकों को अपने प्रयासों से समस्याओं का समाधान करना पड़ता है।