वाराणसी में आई हॉस्पिटल में बच्ची की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

वाराणसी में आई हॉस्पिटल में बच्ची की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के महमूरगंज स्थित ASG आई हॉस्पिटल में सात साल की बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृत बच्ची का नाम अनाया था। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के चलते उनकी मासूम बेटी की जान गई है।

जानकारी के अनुसार, अनाया की आंख में दर्द और धुंधलापन था। परिजन उसे इलाज के लिए ASG आई हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद रेटिना में समस्या बताई गई। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे महमूरगंज स्थित Matcare मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में सर्जरी के लिए रेफर कर दिया।

परिजनों के मुताबिक, सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ है और रिकवरी कर रही है, लेकिन 15/16 अक्टूबर की रात में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। जब परिजनों ने मौत का कारण पूछा, तो पहले अस्पताल की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। बाद में डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की मौत कार्डियोरेस्परेटरी फेल्योर से हुई है।

बेटी की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और जिलाधिकारी से अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। वहीं परिजनों ने इस मामले में भेलूपुर थाने में तहरीर दी है और सीएम व पीएम को भी पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।