त्योहारों पर जाम से राहत के लिए 40 प्रमुख चौराहों पर दो-दो दारोगा होंगे तैनात, पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश, अपराधियों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट

वाराणसी (रणभेरी): आगामी त्योहारों के दौरान शहर को जाम मुक्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष योजना तैयार की है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को यातायात लाइन सभागार में यातायात व्यवस्था और अपराध समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए कि शहर के 40 प्रमुख चौराहों पर दो-दो दारोगा की तैनाती की जाएगी। इन पर यह जिम्मेदारी होगी कि यातायात पुलिस के साथ समन्वय बनाकर किसी भी स्थिति में चौराहों पर जाम न लगने पाए।
कमिश्नर ने उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया कि मुख्य चौराहों के 100 मीटर क्षेत्र में किसी प्रकार का अतिक्रमण या अवरोध न हो। उन्होंने कहा कि सड़कों पर टूरिस्ट बसें या अन्य वाहन खड़े न हों, और नो-एंट्री क्षेत्र में किसी भी मालवाहक वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अपराधियों पर सख्ती
अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस कमिश्नर ने गंभीर अपराधों- जैसे हत्या, लूट, डकैती आदि में जेल जा चुके अपराधियों के विरुद्ध गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने और उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने और विवेचना की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा।