भाजपा नेत्री के फ्लैट में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 9 लड़कियां और 4 युवक गिरफ्तार
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में सोमवार देर रात पुलिस और SOG ने संयुक्त कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। सिगरा स्थित वाराणसी विकास प्राधिकरण के शक्ति शिखा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 112 में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 9 लड़कियों और 4 लड़कों को गिरफ्तार किया। फ्लैट से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और एक रजिस्टर बरामद किया गया है, जिसकी जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक यहां काफी समय से अवैध गतिविधियों के संचालन की सूचना मिल रही थी। पुख्ता इनपुट मिलने के बाद सोमवार रात कार्रवाई की गई। पूछताछ में सामने आया कि रैकेट में शामिल लड़कियां आसपास के जिलों से लाई जाती थीं। पुलिस ने सिगरा के अलावा महमूरगंज, भेलूपुर और कैंट क्षेत्र के अन्य स्पा सेंटरों पर भी छापेमारी की है।

यह फ्लैट भाजपा नेत्री शालिनी यादव के पति अरुण यादव के नाम पर दर्ज है और इसे किराये पर दिया गया था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फ्लैट मालिकों को अवैध गतिविधियों की जानकारी थी या नहीं। इस मामले में शालिनी यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

शालिनी यादव वाराणसी की जानी-मानी राजनीतिक हस्ती हैं। 2017 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर मेयर चुनाव लड़ा था और 1,13,345 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। इसके बाद 2019 में वह सपा में शामिल हुईं और लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतरीं, जिसमें उन्हें करीब दो लाख वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहीं। 24 जुलाई 2023 को शालिनी यादव ने भाजपा की सदस्यता ले ली, हालांकि वर्तमान में वह किसी पद पर नहीं हैं। पेशे से फैशन डिजाइनर शालिनी की राजनीतिक पृष्ठभूमि उनके ससुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्याम लाल यादव से जुड़ी हुई है। गाजीपुर की रहने वाली शालिनी ने BHU से BA ऑनर्स करने के बाद फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया और उनकी शादी श्यामलाल यादव के छोटे बेटे अरुण यादव से हुई।
पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रैकेट के नेटवर्क, दलालों और अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। यदि जांच में संपत्ति के दुरुपयोग या संलिप्तता के तथ्य सामने आते हैं तो आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद शहर के राजनीतिक और स्पा कारोबार जगत में हड़कंप मचा हुआ है।











