असुरक्षित महसूस होने पर बेटियां 112 नम्बर करें डायल

असुरक्षित महसूस होने पर बेटियां 112 नम्बर करें डायल

वाराणसी (रणभेरी):  मिशन शक्ति फेज-5 में महिला पुलिसकर्मियों ने भुल्लनपुर इलाके के डिवाइन मदर स्कूल में चौपाल लगाकर छात्राओं को उनकी सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया। आयोजित चौपाल में मडुवाडीह थाने की उपनिरीक्षक प्रमिला यादव,आरक्षी दीपिका सिंह,दिव्या सिंह,मुख्य आरक्षी दयाशंकर शर्मा ने छात्राओं को बताया कि यूपी-112 ने भी बेटियों की सुरक्षा के लिए प्लान बनाया है। बेटियां कहीं भी शाम 6 बजे के बाद असुरक्षित महसूस करती हैं तो वे अपने परिजनों को बताकर यूपी-112 को कॉल कर सकती हैं। 

पीआरवी उन्हें घर तक पहुंचाएगी। छात्राओं को आश्वस्त किया कि वे कोई भी सूचना थाने के नंबर पर दे सकती हैं।उनकी पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी।छात्राओं को बताया कि आज हर थाने में अलग से महिला सुरक्षा सेल खुल रहे हैं। छात्राएं अपने आसपास की महिलाओं को इसकी जानकारी देकर जागरूक कर सकती हैं। थाने पर आने वाली हर महिला की सुनवाई महिला पुलिसकर्मी ही करेगी। कहा कि छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिए जारी सभी नंबर की जानकारी रखनी चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामाश्रय पटेल, रेखा सिंह, विनोद कुमार, हरिशंकर यादव, अरविंद सिंह, दीपांजलि मिश्रा, अनीता गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे।