वाराणसी में कपड़े की दुकान से 8 बोरा पटाखा जब्त, भेलूपुर एसीपी ने की कार्रवाई

वाराणसी (रणभेरी): दीपावली से पहले पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए, वहीं कैंट थाना क्षेत्र में अपार्टमेंट परिसर से भी पुलिस ने सैकड़ों किलो पटाखे जब्त किए हैं।
भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार के नेतृत्व में दशमी इलाके की एक कपड़े की दुकान पर छापेमारी की गई। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस को दुकान के अंदर कमरे में छिपाकर रखी गई पटाखों की कई बोरियां मिलीं। पुलिस ने मौके से करीब 3.5 क्विंटल पटाखे बरामद कर कब्जे में ले लिए।
दुकान संचालक संजय गुप्ता को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि खोजवा इलाके में कपड़े की दुकान में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया है और बिक्री की जा रही है। जांच के बाद सूचना सही पाई गई और छापा मारकर पूरा माल जब्त कर लिया गया। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इतने बड़े पैमाने पर पटाखे कहां से लाए गए थे।
उधर, कैंट थाना क्षेत्र के वरुणा गार्डन अपार्टमेंट में गुरुवार शाम एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। अपार्टमेंट के कुछ निवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि समिति का एक सदस्य परिसर में अवैध रूप से पटाखे रखकर बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपार्टमेंट की पार्किंग से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए।
कैंट प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि बरामद पटाखे ‘लावारिस हालत’ में मिले हैं। मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पटाखों के स्रोत का पता लगाया जा रहा है।
दीपावली से पहले पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना लाइसेंस पटाखों का भंडारण या बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।