वाराणसी कैंट स्टेशन पर विदेशी घुसपैठिया गिरफ्तार, कई एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

वाराणसी कैंट स्टेशन पर विदेशी घुसपैठिया गिरफ्तार, कई एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

वाराणसी (रणभेरी): मंगलवार की रात वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर विदेशी घुसपैठिए की सूचना से हड़कंप मच गया। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी युवक को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि युवक सियालदाह एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचा था और नई दिल्ली जाने की तैयारी में था।

पूछताछ में युवक की पहचान मोहम्मद लाशिद (19) निवासी लाल मोनीहाट जिला बेनापोल, बांग्लादेश के रूप में हुई है। एटीएस, एलआईयू और रेलवे इंटेलिजेंस की जांच में पता चला कि युवक के पास न तो पासपोर्ट था और न ही रेल टिकट। हालांकि उसके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। युवक ने बताया कि उसके पिता रिक्शा चलाते हैं और वह भारत में रोजी-रोटी की तलाश में आया है। उसने ‘मिलन’ नाम के एक एजेंट को 20 हजार टाका (बांग्लादेशी मुद्रा) देकर दिल्ली में काम दिलाने की बात तय की थी।

लाशिद ने स्वीकार किया कि वह 12 अक्तूबर को बेनोपोल (बांग्लादेश) से मालगाड़ी में सवार होकर हरदासपुर बॉर्डर पार कर भारत में घुसा। इसके बाद वह सियालदाह स्टेशन से सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस (22317) में बैठकर वाराणसी पहुंचा। जीआरपी इंस्पेक्टर राजोल नागर ने बताया कि मामले की जानकारी एलआईयू, आईबी और इंटेलिजेंस ब्यूरो को दे दी गई है। एजेंसियां युवक से पूछताछ कर उसके भारत आने के मकसद और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही हैं।