बीएचयू का 105वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को, 14 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को मिलेंगी डिग्रियां

बीएचयू का 105वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को, 14 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को मिलेंगी डिग्रियां

वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय का 105वां दीक्षांत समारोह इस वर्ष 12 दिसंबर को स्वतंत्रता भवन सभागार में परंपरागत रूप से आयोजित होगा। विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद की विशेष बैठक में सोमवार शाम आयोजित मुख्य समारोह और उपाधि वितरण कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी संकाय प्रमुखों, निदेशकों और विभागाध्यक्षों ने मेधावियों, स्नातकों और टॉपर छात्रों की सूची पर अपनी संस्तुति दे दी।
 
मुख्य समारोह 12 दिसंबर को, उपाधि वितरण 16 दिसंबर तक

सुबह 11 बजे शुरू होने वाले मुख्य कार्यक्रम के बाद विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में डिग्री वितरण समारोह आयोजित होंगे। 12 से 16 दिसंबर तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में संकायवार मेडल और उपाधियां प्रदान की जाएंगी। संबद्ध महाविद्यालयों के लिए भी परिसर के अलग-अलग सभागारों में स्थान निर्धारित किए गए हैं।

14 हजार से ज्यादा छात्रों को डिग्री, 550 मेडल और पुरस्कार

परीक्षा विभाग द्वारा तैयार की जा रही अंतिम सूची के अनुसार इस वर्ष 14 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों की डिग्रियां और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। मुख्य समारोह और संकाय स्तर पर मेधावी विद्यार्थियों को कुल मिलाकर लगभग 550 पदक और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

मुख्य अतिथि होंगे नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. सारस्वत

इस बार दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नीति आयोग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रभाग के सदस्य डॉ. वी.के. सारस्वत उपस्थित रहेंगे और दीक्षांत संबोधन देंगे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष बीएचयू ने कुल 14,072 उपाधियां प्रदान की थीं, जिनमें 867 पीएचडी, 21 एमफिल, 5,074 स्नातकोत्तर और 8,110 स्नातक डिग्रियां शामिल थीं। इस बार भी समारोह उसी भव्यता के साथ आयोजित करने की तैयारी है, जिसमें विश्वविद्यालय अपने मेधावी छात्रों को सम्मानित करेगा और उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाएगा।