पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता

पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता

(रणभेरी)। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस एयरपोर्ट से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि किसानों, छोटे उद्यमियों और तमाम दूसरे लोगों को भी फायदा पहुंचेगा। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन पर सियासत भी शुरू हो गई है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि शिलान्यास की एक ईंट तक भी नहीं लगाई और कैंची, फीता लेकर सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गए। अखिलेश यादव ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ''जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई... तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गये भाजपाई... लेकर अपनी कैंची, फीता, माला, मिठाई। 

भाजपाई ये याद रखें कि 'पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता' और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी जमीन 'किसी और' ने तैयार की थी।'' इससे पहले सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट में लिखा, 'आजतक बाढ़ के पानी में डूबे हुए पूर्वांचल में जुमलों की आज चुनावी बारिश होगी और सपा के कामों को अपना बताया जाएगा।' कुशीनगर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात मिल गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन कर दिया है। यह यूपी का तीसरा व सबसे लंबे रनवे वाला एयरपोर्ट है। पीएम मोदी ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट बनने से किसानों, दुकानदारों, उद्यमियों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है। पीएम मोदी ने यूएन में कहा था कि दुनिया ने युद्ध दिया और भारत ने बुद्ध दिया। उसी मार्ग पर पीएम मोदी चल रहे हैं।