वाराणसी में 170 किलो अवैध पटाखे बरामद, पुलिस ने दुकानदार को दबोचा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में दीपावली से पहले पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार रात शहर के आठ थानों में अभियान चलाया गया। पुलिस कमिश्नर ने अब एसओजी टीम को भी अगले पांच दिनों तक अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण की पड़ताल में लगाया है।
मंगलवार रात एसीपी दशाश्वमेध और इंस्पेक्टर चौक की संयुक्त टीम ने थाना चौक क्षेत्र के राजादरवाजा इलाके में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को एक गोदाम से 170 किलो अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखे) बरामद हुई। पुलिस ने मौके से गोदाम के मालिक फुरकान फारुक खान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, गोदाम में पटाखों का भंडारण निर्धारित मानक और क्षमता से कई गुना अधिक था। अंदर एक बड़े हाल में बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे रखे गए थे, जिनकी तैयारी और वितरण की भी जानकारी मिली है।
आगामी त्योहारों को देखते हुए चौक और आसपास के इलाकों में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बताया कि अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।