UP Board 2025-26 : हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं की तैयारियाँ जोरों पर, 90 हजार से अधिक छात्र होंगे शामिल

UP Board 2025-26 : हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं की तैयारियाँ जोरों पर, 90 हजार से अधिक छात्र होंगे शामिल

(रणभेरी): जिला शिक्षा विभाग ने आगामी वर्ष 2026 के यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के आयोजन को लेकर तैयारियों की जानकारी साझा की है। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएँ 18 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। इस बार जिले में लगभग 46,074 हाईस्कूल और 44,218 इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएँ परीक्षा में हिस्सा लेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के चयन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित परीक्षा केंद्र सुनिश्चित किए जा सकें।

आगामी सत्र के छात्रों का पंजीकरण

डीआईओएस ने यह भी बताया कि अगले वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए कक्षा 10 में 46,328 और कक्षा 11 में 38,840 छात्रों ने पंजीकरण करवा लिया है। ये आंकड़े यह दर्शाते हैं कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या हर साल स्थिर रूप से बढ़ रही है।

350 विद्यालय आवेदन, जांच प्रक्रिया शुरू

परीक्षा केंद्र बनने के लिए अब तक जिले के 350 विद्यालयों ने आवेदन प्रस्तुत किए हैं। इन सभी आवेदनों की तहसील समिति द्वारा भौतिक निरीक्षण और सत्यापन किया जाएगा। केंद्र निर्धारण में विद्यालय की क्षमता, कक्षाओं की संख्या, बैठने की सुविधा, सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। केवल उन्हीं विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा जो बोर्ड द्वारा तय मानकों पर खरे उतरें।

इंटर की परीक्षाएँ दो शिफ्ट में आयोजित होंगी

डीआईओएस ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ इस बार दो पालियों में आयोजित की जाएँगी। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी।

एडमिट कार्ड स्कूलों से प्राप्त होंगे

छात्रों को परीक्षा से कुछ दिन पहले उनके स्कूलों में प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे। छात्र अपने क्लास टीचर या प्रिंसिपल से संपर्क करके एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बिना प्रवेश पत्र के कोई भी छात्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

सुरक्षा और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान

परीक्षा व्यवस्था में पूर्ण पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड प्रशासन ने कई विशेष इंतज़ाम किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, सतर्कता दलों की तैनाती और नकल रोकने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे। डीआईओएस ने सभी अभिभावकों और छात्रों से अनुरोध किया है कि वे समय पर अपने स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त करें और परीक्षा में अनुशासन बनाए रखें।