वाराणसी में आरपीएफ ने बचाए 15 बच्चे, तीन तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम मानव तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 15 बच्चों को बचाया। ये बच्चे विभिन्न समूहों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से राजकोट ले जाए जा रहे थे। इस दौरान तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनमें एक युवती भी शामिल है।
आरपीएफ के इंस्पेक्टर संदीप यादव के अनुसार, उन्हें पहले से ही गोहाटी से ओखा जाने वाली द्वारिका एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15636) में बच्चों के अवैध परिवहन की जानकारी थी। मंगलवार शाम जैसे ही ट्रेन कैंट स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ और जीआरपी ने प्लेटफार्म को खाली करवा कर सभी डिब्बों को घेर लिया।
कार्रवाई के दौरान तीन अलग-अलग समूहों में बच्चों को बरामद किया गया। गाजीपुर की एक युवती अकेले 10 बच्चों के साथ थी, जबकि बक्सर और असम के दो युवक क्रमशः 1 और 4 बच्चों के साथ पकड़े गए। आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जांच में जुट गए। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह मामला बाल तस्करी और बच्चों को मजदूरी के लिए भेजने से संबंधित है।
इस कार्रवाई से बच्चों को संभावित शोषण से बचाया गया और तीन संदिग्धों से मौके पर ही पूछताछ शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गहन जांच जारी है और तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।











